Rajasthan News: प्रदेश में 3,16,282 हुई कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या
Samachar Jagat
जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब ये संख्या बढक़र 3,16,282 हो गई है। प्रदेश में शुक्रवार को केवल 201 नए कोरोना मरीज मिले हैं। राहत की बात ये है कि शुक्रवार को राजस्थान में कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई। प्रदेश में अब तक ये वायरस कुल 2756 लोगों की जान ले चुका है। इसमें सबसे ज्यादा राजधानी जयपुर के 513 रोग शामिल हैं।
जबकि जोधपुर में कोरोना वायरस के कारण 301 और अजमेर में 221 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। राजस्थान में शुक्रवार को 416 लोग इस वायरस के खिलाफ जंग जीतने में सफल हुए हैं। इससे कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 3,09,807 हो गई है।
राजस्थान में अब केवल 3719 कोरोना मरीजों का ही इलाज चल रहा है। जयपुर-कोटा में 41-41 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि जोधपुर से 21, नागौर से 20, अजमेर से 15, अलवर से 13, भीलवाडा से 10 नए कोरोना मरीज मिले हैं।