Rajasthan News: अब शुरू हुई ये राज्य स्तरीय हेल्पलाइन, बच्चों की समस्याओं का होगा समाधान
Samachar Jagat
इंटरनेट डेस्क। अब राजस्थान में बच्चों की समस्याओं का समाधान के लिए राज्य स्तरीय हेल्पलाइन ;उम्मीद शुरू की गई है। बच्चों में मानसिक तनाव को दूर करने, बाल अपराधों की शिकायतें दर्ज करने व बाल अधिकारों के संरक्षण हेतु बनाए गए कानूनों की जानकारी देने के लिए इस हेल्पलाइन को शुरू किया गया है।
राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा स्वयंसेवी संस्था सेव द चिल्ड्रन, माइन्ड पाइपर व इंडस एक्शन के सहयोग से राज्य स्तरीय हेल्पलाइन ;उम्मीद को आरम्भ किया गया है।
राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सचिव, महेन्द्र प्रताप सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मेन्टल हैल्प एण्ड सॉइको-सोशल सर्पोट प्लस (MHPSS+) टोल फ्री नम्बर 0141-4932233 पर सोमवार से शनिवार प्रात: 10:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक बालकों में होने वाले तनाव, अवसाद आदि समस्याओं का विशेषज्ञों द्वारा सुनकर समाधान किया जाएगा।