इस दिन होगी IPL-14 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी
Samachar Jagat
इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण की तैयारियां शुरू हो चुकी है। सभी टीमों ने अपनी ओर से रिटेन और रिलीज किए जाने वाले खिलाडिय़ों की सूची भी जारी कर दी है। अब आईपीएल के आगामी सत्र के लिए नीलामी किस तारीख को होगी ये भी सामने आ गया है।
खबरों के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण के लिए अगले महीने 18 तारीख को खिलाडिय़ों की नीलामी होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों से इस प्रकार की जानकारी मिली है। अधिकारियों ने बताया कि आईपीएल-14 के लिए खिलाडिय़ों को नीलामी 18 फरवरी को होगी। हालांकि, अभी यह तय नहीं किया गया है कि यह नीलामी कहां पर होगी।
अभी तक ये बात भी तय नहीं की गई है कि आईपीएल का आगामी सीजन भारत में होगा या विदेश में। गौरतलब है कि आईपीएल के पिछले सीजन का आयोजन कोरोना संक्रमण के कारण संयुक्त अरब अमीरात में किया गया था।