Rajasthan News: खनिज संपदा की खोज के लिए अब राजस्थान सरकार करेगी ऐसा, सीएम गहलोत ने कही ये बात
Samachar Jagat
इंटरनेट डेस्क। देश को खनिजों के मामले में आत्मनिर्भर बनाने में राजस्थान का बड़ा योगदान है। राजस्थान खनिजों का खजाना है। हमारा प्रयास है कि इनका समुचित दोहन हो और राजस्थान खनन के क्षेत्र में नंबर वन राज्य बने। इस हेतु एवं पूरे प्रदेश की खनिज संपदा की खोज के लिए कंसलटेंट नियुक्त भी किया जाएगा।
ये बात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में नागौर-गंगानगर बेसिन में खनिज पोटाश के व्यावहारिक अध्ययन हेतु राजस्थान सरकार, आरएसएमएमएल एवं एमईसीएल के मध्य त्रिपक्षीय समझौता करार हस्ताक्षर कार्यक्रम कार्यक्रम के दौरान कही।
उन्होंने इस संबंध में ट्वटी कर कहा कि पोटाश के मामले में अभी हमारा देश पूरी तरह आयात पर निर्भर है। हर साल करीब 5 मिलियन टन पोटाश के आयात पर लगभग 10 हजार करोड़ रू की विदेशी मुद्रा खर्च करनी पड़ती है। राजस्थान के गंगानगर,हनुमानगढ़,बीकानेर क्षेत्र में फैले पोटाश के भंडारों से हम इस खनिज के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकेंगे।