Ind vs Aus: सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाजों में शामिल हैं ये तीन भारतीय
Samachar Jagat
खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों में भारतीय खिलाडिय़ों का ही दबदबा रहा है।
शीर्ष पांच बल्लेबाजों में तीन भारतीय शामिल हैं। हालांकि सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन पहले स्थान पर है। वह सीरीज के दौरान चार सौ से अधिक रन बनाने वाले एक मात्र बल्लेबाज हैं।
मार्नस लाबुशेन ने सीरीज के चार मैचों में 426 रन बनाए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 108 रन है। सूची में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ हैं। जिन्होंने 4 मैचों में 44.71 की औसत से 313 रन बनाए हैं। तीसरे स्थान पर काबिज भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋभष पंत ने 3 मैचों में 68.50 की औसत से 274 रन बनाए हैं।
भारतीय अनुभवी बललेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 4 मैचों में 271 रन बनाए हैं। जबकि भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्या रहाणे ने 4 मैचों में 268 रन बनाए हैं।