इन छह भारतीय खिलाड़ियों को इनाम में मिलेंगी महिंद्रा थार SUV, ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर किया था शानदार प्
Samachar Jagat
खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज जीतने वाली भारत की युवा टीम की चारों ओर से तारीफ हो रही है। खेल जगत ही नहीं अन्य क्षेत्रों के लोगों ने भी इस भारतीय टीम की तारीफों के पूल बांधे हैं।
सीरीज जीत पर इस भारतीय टीम को बीसीसीआई ने भी पुरस्कार देने की घोषणा की है। अब भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी इस टीम के छह युवा खिलाडिय़ों को महिंद्रा थार एसयूवी देने का ऐलान किया है।
जिन खिलाडिय़ों को महिंद्रा थार एसयूवी इनाम में मिलेगी उनमें शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं। इन खिलाडिय़ों ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।
भारतीय टीम ने ऑस्टे्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की है। भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच हारने के बाद यह सीरीज जीतने में सफल हुई है।