ऑस्ट्रेलिया में Indian team को मिली जीत पर PM Modi ने कही ये बात
Samachar Jagat
खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के देश में चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में मिली 2-1 की जीत के बाद देशवासियों को भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व हो रहा है। चारों और अब अजिंक्या रहाणे की कप्तानी वाली भारतीय टीम की तारीफ हो रही है। इस जीत के लिए अब भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी भारतीय टीम की तारीफ की है।
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के सामने में क्या-क्या चुनौतियां नहीं आईं। हमारी इतनी बुरी हार हुई लेकिन उतनी ही तेजी से हम उभरे भी और अगले मैच में जीत दर्ज की।
पीएम मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चोट लगने के बावजूद हमारे खिलाड़ी मैच बचाने के लिए मैदान पर डटे रहे। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे युवा खिलाडिय़ों ने निराश होने के स्थान पर चुनौती का सामना किया।गौरतलब है कि ब्रिस्बेन में खेले गए अन्तिम मैच में टीम इंडिया ने तीन विकेट से जीत दर्ज कर टेस्ट सीरीज अपने नाम की।