बॉलीवुड अभिनेत्री Shilpa Shetty ने हेलन की तरह किया डांस, देखें वीडियो
Samachar Jagat
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी लम्बे समय बाद किसी फिल्म में नजर आने वाली है। यह अभिनेत्री अब फिल्म हंगामा 2 में रेट्रो लुक में नजर आएंगी।
प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ ही परेश रावल और मिजान जाफरी अपने अभिनय का जलवा दिखाते नजर आएंगे। शिल्पा शेट्टी की फिल्म हंगामा 2 की शूटिंग हाल ही में फिर शुरू हो चुकी है। पिछले साल इस फिल्म की शूटिंग को कोरोना संक्रमण के कारण रोक दिया गया था।
अब बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने फिल्म के सेट से रेट्रो लुक में डांस करते हुए वीडियो पोस्ट किया है।
जिसमें वह ब्लैक कलर की ड्रेस पहने और व्हाइट कलर का फेदर लगाए बॉलीवुड की अपने जमाने की स्टार अभिनेत्री हेलन की तरह डांस करती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो पोस्ट के साथ शिल्पा ने एक कैप्शन भी लिखा है।उल्लेखनीय है कि हंगामा 2 की शूटिंग साल 2020 में ही शुरू हो गई थी लेकिन लॉकडाउन के चलते इसे रोकना पड़ा था। हंगामा 2 को रतन जैन, गणेश जैन, अरमान जैन और अरमान वेंचर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं।