36 रन पर आउट होने के बाद Ravi Shastri ने टीम इंडिया को दिया था खास मंत्र, फील्डिंग कोच ने किया खुलास
Samachar Jagat
खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में मिली जीत के बाद भारतीय टीम की चारों ओर से प्रशंसा हो रही है। ऑस्ट्रेलिया पर टेस्ट सीरीज में मिली 2-1 की शानदार जीत के बाद भारतीय टीम भारत लौट चुकी है। स्वदेश लौटने के बाद भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने बड़ा खुलासा किया है।
श्रीधर ने हैदराबाद में अपने घर पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पहले टेस्ट में 36 रन पर सिमटने के बाद कोच रवि शास्त्री के प्रेरणादायी भाषण के बारे में बात की है।भारतीय टीम के फील्डिंग कोच श्रीधर ने बताया कि 36 रन पर सिमटने के बाद कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टीम को एक मंत्र दिया।
उन्होंने बताया कि रवि शास्त्री ने भरतीय टीम को एकत्रित कर कहा कि इस 36 रन को बिल्ले की तरह पहनो और आप एक महान टीम बन जाओगे। गौरतलब है कि पहले मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से दो मैच जीतने में सफल रही। जबकि सीरीज का तीसरा मैच टीम इंडिया ने ड्रॉ करवा दिया था।