Syed Mushtaq Ali Trophy : राजस्थान क्वार्टरफाइनल में भिड़ेगा बिहार से, लाइनअप तय
Samachar Jagat
इंटरनेट डेस्क। अशोक मेनारिया की कप्तानी वाली राजस्थान टीम सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में बिहार से भिड़ेगी। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला 27 जनवरी को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल के लिए लाइनअप तय हो गई है।
जिसके अनुसार, 26 जनवरी को पहले क्वार्टरफाइनल में कर्नाटक का मुकाबला पंजाब से होगा। इसी दिन दूसरे क्वार्टरफाइनल में तमिलनाडु हिमाचल प्रदेश भिड़ेगी।
27 जनवरी को तीसरे क्वार्टरफाइनल में हरियाणा का मुकाबला बड़ौदा से और चौथे क्वार्टरफाइनल में राजस्थान का मुकाबला बिहार से होगा। ये नॉकऑउट मैच अहमदाबाद के नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में होंगे। इसके बाद टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल 29 जनवरी और फाइनल 31 जनवरी को सरदार पटेल स्टेडियम में ही खेला जाएगा।