नेताजी सुभाष चंद्र बोस 125वीं जयंती : 'पराक्रम दिवस' समारोह में भाग लेने के लिए पीएम मोदी कोलकाता पह
Samachar Jagat
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर एक कार्यक्रम में शामिल होने कोलकाता पहुंच गए हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी छह घंटे के अल्प दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं। करीब 9 बजे तक वे कोलकाता में आज रहेंगे। इसके बाद नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
West Bengal: Prime Minister Narendra Modi lands in Kolkata. He will address ;Parakram Diwas celebrations today, to commemorate 125th birth anniversary of #NetajiSubhashChandraBose pic.twitter.com/cbuVCSIEYU
— ANI (@ANI) January 23, 2021
नेताजी की जयंती पर आयोजित पराक्रम दिवस कायर्क्रम का उद्घाटन भी पीएम करेंगे। इसके बाद वे लोगों को इस मौके पर संबोधित भी करेंगे। इससे पहले कोलकाता पहुंचने के बाद पीएम मोदी सबसे पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस भवन में पहुंचे। यहां कुछ देर उन्होंने नेताजी की कुछ खास वस्तुओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वे नेशनल लाइब्रेरी पहुंचे जहां मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा।
1965 के बाद ये पहला मौका है जब नेताजी की जयंती पर देश का प्रधानमंत्री कोलकाता में मौजूद रहेगा। गौरतलब है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस पश्चिम बंगाल के मूल निवासी थे।