रहीम का विस्फोटक शतक, बांग्लादेश ने श्रीलंका को धो डाला
समाचार
दुबई। कप्तान मुशफिकुर रहीम (144) के विस्फोटक शतक से बांग्लादेश ने श्रीलंका को एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में शनिवार को ग्रुप 'बी' के मुकाबले में एकतरफा अंदाज में 137 रन से धो डाला।