IPL Auction 2021 : आईपीएल के लिए इस दिन होगी खिलाड़ियों की नीलामी, कहां होगा आयोजन इसपर अभी भी सस्पे
Samachar Jagat
खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2021 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को हो सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारियों ने शुक्रवार को पीटीआई न्यूज एजेंसी को यह जानकारी दी है। हालांकि इसके लिए जगह पर अभी फैसला होना बाकी है। बीसीसीआई को अभी यह तय करना है कि अगले आईपीएल का आयोजन भारत में होगा या नहीं। मुंबई इंडियंस सर्वाधिक पांच बार खिताब जीत चुकी है। 2020 में भी एमआई ही विजेता थी।
बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हालांकि चाहते हैं कि इसका आयोजन घरेलू मैदानों पर ही किया जाए। पिछले वर्ष कोरोना के कारण आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था। अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जानी वाली घरेलू सीरीज का सुचारू संचालन इस आकर्षक लीग के भारत में आयोजन का रास्ता साफ करेगा।
खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी थी, जबकि चार फरवरी तक ट्रेडिग विंडो (खिलाड़ियों का एक टीम से दूसरे टीम में ट्रांस्फर) जारी रहेगा। टीमों से रिलीज किए गए खिलाड़ी में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, (राजस्थान रॉयल्स), ग्लेन मैक्सवेल (किंग्स इलेवन पंजाब) और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा जैसे दिग्गज भी शामिल है।