इस महीने में Congress को मिल सकता है नया अध्यक्ष, CWC बैठक में Sonia Gandhi ने जताई इस बात पर नाराजग
Samachar Jagat
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस को आगामी कुछ महीनों में नया अध्यक्ष मिल सकता है। कांग्रेस वर्किंग कमिटी की आज हो रही महत्वपूर्ण बैठक में ये बात निकलकर सामने आई है। खबरों के अनुसार, इसी साल मई में कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलने की संभावना है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में मई में संगठनात्मक चुनाव कराने को लेकर सहमति बनती नजर आ रही है।
कांग्रेस की इस बैठक में तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन को लेकर भी चर्चा की जा रही है। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अर्नब गोस्वामी के वायरल वॉट्सऐप चैट को लेकर भी गुस्सा जाहिर किया।
बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के मुद्दे पर केन्द्र सरकार का घमंड और असंवेदनशीलता साफ दिखाई दे रही है। उन्होंने नए कृषि कानूनों को जल्दबाजी में लागू किए जाने की बात कहते हुए कहा कि इन पर संसद में सही प्रकार से चर्चा तक नहीं की गई।