Ind vs Aus: ये हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांच गेंदबाज, पहले स्थान पर है Pat Cummins
Samachar Jagat
खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज पैट कमिंस का दबदबा देखनेे को मिला है। इस सीरीज में उन्होंने सर्वाधिक विकेट लिए हैं।
कंगारू टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सीरीज के चार मैचों में सर्वाधिक 21 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन पर चार विकेट रहा है। वहीं मैच का सर्वश्रेष्ठ प्रदेर्शन 69 रन पर सात विकेट रहा है।
इस सूची में दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने चार मैचों में 17 विकेट झटके हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन सीरीज में आठ रन पर पांच विकेट रहा है।
भारतीय टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे हैं। वह 3 मैचों में 13 विकेट लेकर सूची में तीसरे स्थान पर है। इनके बाद भारतीय स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नम्बर आता है। अश्विन ने तीन मैचों में 12 और बुमराह ने इतने ही मैचों में 11 विकेट हासिल किए हैं।