TimeTrialTest : 2 किलोमीटर की दूरी 8 मिनट 30 सेकंड में करनी होगी पूरी, अब तभी मिलेगी भारतीय क्रिकेट
Samachar Jagat
खेल डेस्क। भारतीय टीम क्रिकेट टीम में अब जगह बनाना आसान नहीं होगा। टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए अच्छे प्रदर्शन के साथ-साथ अब फिटनेस का स्तर भी विश्वस्तरीय होना चाहिए और इसके लिए खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट तो पास करना ही होगा साथ ही बीसीसीआई ने एक नए टेस्ट की और शुरूआत कर दी है।
अब भारतीय खिलाड़ियों के फिटनेस के स्तर को और बढ़ाने के लिए बीसीसीआइ एक नया टेस्ट इंट्रोड्यूस किया है। इसका नाम है 'टाइम ट्रायल टेस्ट'। टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए अब यो-यो के साथ साथ इस टेस्ट को भी पास करना खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।
टाइम ट्रायल टेस्ट के जरिए पता किया जाएगा कि खिलाड़ियों की स्पीड कितनी है साथ ही साथ इससे उनकी सहनशीलता की भी परीक्षा होगी। इस टेस्ट के अंतर्गत खिलाड़ियों को 2 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी।
अंग्रेजी समाचार पत्र द इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट के अऩुसार, बल्लेबाज, विकेटकीपर व स्पिन गेंदबाजों को ये दूरी 8 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी जबकि तेज गेंदबाजों को ये दूरी 8 मिनट 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी। 2 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए तेज गेंदबाजों को 15 सेकेंड का समय कम दिया गया है।