ऑस्ट्रेलिया दौरा-अनकही बातें : सिडनी टेस्ट में हेमस्ट्रिंग दर्द से जूझ रहे थे हनुमा विहारी, 'द वॉल'
Samachar Jagat
इंटरनेट डेस्क। भारत को सिडनी टेस्ट मैच में हार से बचाने वाले एक धुरंधर हनुमा विहारी भी है। विहारी और अश्विन की बेजोड़ और अटूट पारी की बदौलत भारत ने सिडनी में हार टाल दी थी। और यही वो मैच था जिसमें भारत यदि हार जाता तो शायद सीरीज जीत नहीं पाता। क्योंकि यदि भारत इस मैच को हारता तो सीरीज 1-1 की बराबरी पर ही छूट जाती।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों और जीत के सामने खड़े रहकर टीम इंडिया की हार को टालने वाले हनुमा विहारी ने स्वदेश लौटने पर एक बड़ा खुलासा किया है। विहारी ने बताया है कि हेमस्ट्रिंग के दर्द के बावजूद उनके द्वारा खेली गई पारी के बाद हनुमा को राहुल द्रविड़ का स्पेशल मैसेज आया था। अश्विन के साथ मिलकर हनुमा विहारी ने साढ़े तीन घंटे बल्लेबाजी की थी। वहीं 163 गेंदों का सामना करने के बाद मात्र 23 रनों की पारी खेली लेकि ये पारी विश्व क्रिकेट में हमेशा याद की जाएगी। इस पारी के बाद क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने विहारी की प्रशंसा भी की है।
हनुमा विहारी ने एक चैनल को दिए साक्षात्कार में बताया कि सिडनी टेस्ट के बाद उनको राहुल द्रविड़ का मैसेज आया था और उन्होंने विहारी की इनिंग की प्रशंसा की थी। विहारी ने कहा, सिडनी टेस्ट के बाद, उन्होंने मुझे मैसेज भेजा और कहा बहुत शानदार, तुमने बहुत अच्छा काम किया। वह इस तरह के इंसान हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं।
पूर्व भारतीय कप्तान की तारीफ करते हुए विहारी ने कहा, युवा खिलाड़ी के तौर पर हमको उनको काफी क्रेडिट देना चाहिए, जिस तरह से हमारे खेल को दिखाने का मौका देते हैं। जब हम उनके अंडर खेलते हैं, ऐसा लगता है कि वह कोच से ज्यादा हमारे मेंटोर हैं। वह हमेशा उपलब्ध रहते हैं, जब भी हमको उनकी जरूरत होती है। यहां तक कि पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर, मैंने उनको कॉल की थी कि सर मैं डेब्यू कर रहा हूं तो उन्होंने कहा था कि तुमने रणजी और इंडिया-ए में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है।