Corona Havoc: दुनिया में 20,88,799 लोगों ने गंवाई अपनी जान, इतनी हुई संक्रमितों की कुल संख्या
Samachar Jagat
इंटरनेट डेस्क। दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस की चपेट में अब तक 9.74 करोड़ से अधिक लोग आ चुके हैं। वहीं 20 लाख 88 हजार से अधिक लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र की ओर से मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार, 192 देशों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब नौ करोड़ 74 लाख 76 हजार 740 हो चुकी है। वहीं 20 लाख 88 हजार 799 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है।
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देश अमेरिका में भी संक्रमितों लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। यह संख्या अब बढक़र 2.46 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। यहां पर लगभग 4.10 लाख से अधिक लोगों ने इस वायरस के कारण अपनी जान गंवाई है। भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या भी बढक़र एक करोड़ छह लाख 25 हजार 428 हो गई है। यहां पर 1,53,032 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।