IPL-14: राजस्थान रॉयल्स नहीं अब इस टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे Robin Uthappa
Samachar Jagat
इंटरनेट डेस्क। सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा अब आईपीएल के आगामी सीजन में तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल 2021 के मिनी ऑक्शन से पहले संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने इस क्रिकेटर को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्ऱेड किया है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ जैसे बड़े खिलाड़ी को रिलीज करने के बाद उथप्पा की ट्रेडिंग से पहले संस्करण की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स ने अपने पर्स को और बढ़ा लिया है।
रोबिन उथप्पा का राजस्थान रॉयल्स के साथ यूएई में पिछला आईपीएल सीजन अच्छा नहीं रहा था। वह अपने बल्ले से ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके थे। अब दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने कैश डील में चेन्नई सुपर किंग्स को ज्वॉइन किया है।
भारतीय क्रिकेटर रोबिन उथप्पा को पिछले सीजन में ही राजस्थान रॉयल्स ने 3 करोड़ रुपए में खरीदा था। ये स्टार खिलाड़ी अभी तक आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के अलावा मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वॉरियर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल चुका है।