Jaipur : अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन कोटा-बूंदी जोन की अध्यक्षा बनीं करिश्मा हाड़ा, म
Samachar Jagat
जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन द्वारा करिश्मा हाड़ा को कोटा-बूंदी जोन का अध्यक्षा मनोनीत किया गया हैl इस मौके पर राजवास स्थित फार्म हाउस में आयोजित सादे समारोह में संगठन के संस्थापक सह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. एम. एस. सिंह मानस और वीरांगना फाउंडेशन की अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री भारती सिंह ने करिश्मा हाड़ा को मनोनयन पत्र और आजीवन सदस्यता पत्र सौंपा।
इस मौके पर उन्होंने करिश्मा हाड़ा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज नारी शक्ति के लिए करिश्मा जी एक सर्वोत्तम प्रेरणा हैं और हमें गर्व है ऐसी क्षत्राणी पर जो सनातन धर्म को लगातार आगे बढ़ा रही हैं।
आयोजन में जयपुर जोन की सचिव दौसा की मुनमुन शेखावत और साधना राजावत को भी आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र सौंपा गयाl कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन, जयपुर जोन की संरक्षक उमा नाथावत और अध्यक्ष सरोज नाथावत भी उपस्थित थीं l