Bollywood: गोपीचंद मालिनी की इस फिल्म में नजर आ सकते हैं अजय देवगन या रणवीर सिंह
Samachar Jagat
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन या रणवीर सिंह अब सुपरहिट तेलगू फिल्म क्रैक के हिंदी रीमेक में नजर आ सकते हैं।
दक्षिण भारतीय फिल्म निर्देशक गोपीचंद मालिनी क्रैक का हिंदी रीमेक बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में वह अजय देवगन या रणवीर सिंह को लेना चाहते हैं।
दक्षिण भारतीय फिल्म निर्देशक गोपीचंद मालिनी ने रवि तेजा और श्रुति हासन को लेकर सुपरहिट तेलगू फिल्म क्रैक का निर्माण किया था। अब गोपीचन्द मालिनी क्रैक का हिंदी रीमेक बनाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म के लीड रोल के लिए अजय देवगन या रणवीर सिंह को कास्ट करना चाहते हैं।
हालांकि उन्होंने अभी इस बात की जानकारी नहीं दी है कि वह फिल्म की शूटिंग कर शुरू करेंगे। उन्होंने बस इतना ही बताया है कि वह अभी दूसरी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।जो भी हो अब तो आने वाला समय ही बताएगा कि गोपीचंद मालिनी की इस फिल्म में कौनसा अभिनेता मुख्य भूमिका में नजर आएगा।